Advertisement

नहीं होगी लोडशेडिंग , महावितरण ने खरीदी 2000 मेगावाट बिजली

मुंबई और ठाणे को छोड़कर महाराष्ट्र के कई इलाको में महावितरण ने लोडशेडिंग का फैसला लिया था।

नहीं होगी लोडशेडिंग , महावितरण ने खरीदी 2000 मेगावाट बिजली
SHARES

बिजली की आपूर्ती करनेवाली सरकारी कंपनी महावितरण ने राज्य में बढ़ती बिजली की मांग को देखते हुए ठाणे और मुंबई को छोड़कर राज्य के कई इलाको में लोडशेडिंग का फैसला किया था , जिससे इन इलाको में रहनेवालो को अपनी दिवाली अंधेरे में ही बिताने का डर था। हालांकी अब महावितरण ने ये स्पष्ट कर दिया है की उन्होने 2000 मेगावाट बिजली खरीद ली है और पिछलें कुछ दिनों से हो रही लोडशेडिंग को बंद किया जाएगा।

क्या था मामला

अक्टूबर हिट के दौरान राज्य के कई इलाको में बिजली की सप्लाई बढ़ गई है। राज्य में 3,000 मेगावाट तक बिजली का सप्लाई की मांग बढ़ गई है, जिसे बिजली वितरण कंपनी महावितरण के लिए सप्लाइ कर पाना मुमकिन नहीं हो रहा है। महावितरण का कहना है की कोयना के पानी के इस्तेमाल की कमी के कारण और मांग बढ़ने के कारण हर बिजली सप्लाइ करने में कठिनाईयां हो रही है। जिसके कारण राज्य में लोडशेडिंग शुरु करने का फैसला महावितरण ने लिया था।

100 करोड़ रुपये खर्च
महावितरण ने 2000 मेगावाट बिजली खरीदने के लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किये। महावितरण के इस फैसले के बाद अब बिजली की सप्लाइ बढ़ गई है।

यह भी पढ़े- 285 फीट ऊंची स्थित गैलरी से देखे मुंबई का नजारा

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें