Advertisement

बुधवार को फिर से हुई नोटों की किल्लत


बुधवार को फिर से हुई नोटों की किल्लत
SHARES

बुधवार को मुंबई के कई एटीएम में रूपये न होने के कारण कई मुंबईकरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पैसे न होने से कई एटीएम बंद भी रहें, और जिन एटीएम में पैसे उपलब्ध थे वहां लंबी लाइने लगी थी।

इस बाबत महाराष्ट्र स्टेट बैंक एम्प्लोयी फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी और आल इंडिया बैंक एम्प्लोयी एसोसिएशन के वौइस प्रेसिडेंट विश्वास उटगी ने बताया कि 2 हजार के नोटों के लिए कुछ एटीएम मशीनों का इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था जिससे तकनीकी गड़बड़ी हुई और यह समस्या पैदा हुई है।उटगी ने आगे कहा कि रिजर्व बैंकों को प्राइवेट बैंको को नये नोट सप्लाई नहीं होने के कारण भी यह कमी आई है।

दादर स्टेशन में अपने गाँव जाने वाली स्नेहा जाम्बोटी ने बताया कि मै छुट्टी लाकर अपने गांव जा रही हूँ लेकिन एटीएम में कैश न होने के कारण मेरे पास भी पैसे नहीं हैं और मै अब अपने गांव नहीं जा पाउंगी। दादर सहित मुंबई के कई एटीएम के बाहर लोगों की लम्बी लाइने देखने को मिली।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें