Advertisement

अब वाट्सएप पर भी बूक करे कोरोना वैक्सीन

सरकार ने कोरोना हेल्पलाइन के लिए वाट्सएप नंबर की भी शुरुआत की है

अब वाट्सएप पर भी बूक करे कोरोना वैक्सीन
SHARES

केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने कुछ दिनों पहले ही एक व्हाट्सएप (Corona helpline whatsapp)  सर्विस हेल्पलाइन जारी कर कोरोना वैक्सीननेशन के सर्टिफिकेट डाउनलोड  (Vaccination certificate) करने की सुविधा दी थी अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इसी व्हाट्सएप हेल्पलाइन का इस्तेमाल कर आपको रोना वैक्सीनेशन के लिए इस  स्लॉट भी बुक कर सकते हैं।

व्हाट्सऐप ने मंगलवार को बताया कि MyGov Corona Helpdesk का यूज कर अब उपयोगकर्ता अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र का पता लगा पाएंगे और साथ ही अपनी वैक्सीन अपॉइंटमेंट भी बुक कर पाएंगे।

आईये देखते है कैसे बुक करें व्हाट्सएप्प के जरिये कोरोना वैक्सीन स्लॉ

व्हाट्सएप ओपन करें और MyGov Corona Helpdesk कॉन्टेक्ट को ओपन करें।

Book Slot लिखकर मैसेज करें।

इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर छह अंकों का एक ओटीपी आएगा।

इसके बाद आपसे लोकेशन, तारीख और वैक्सीन का नाम चुनने का विकल्प मिलेगा।

इसके बाद आपके पिन कोड के हिसाब से आपको नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन के लिए स्लॉट बुक कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ेगणेशोत्सव 2021- अब तक बीएमसी ने सी 304 गणेश पंडालों को इजाजत

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें