Advertisement

रानीबाग में पेंग्विन का दीदार महंगा


रानीबाग में पेंग्विन का दीदार महंगा
SHARES

मुंबई - भायखला के वीरमाता जीजाबाई भोसले उद्यान और प्राणि संग्रहालय (रानीबाग) में प्राणियों का दीदार अब महंगा हो गया है। रानीबाग में प्रवेश की फीस 10 फीसदी बढ़ा दी गई है। विशेषकर पेंग्विन को देखने के लिए बड़े लोगों को 100 रुपए और 12 से कम उम्र के बच्चों को 50 रुपए खर्च करने पड़ेंगे।
रानीबाग के प्रवेश शुल्क इससे पहले 2003 में बढ़ा था, जिसमें बड़ों के लिए 5 रुपए और बच्चों पर 2 रुपए शुल्क निर्धारित किया गया था। राणीबाग में 2012 से विकास कार्य शुरू है। इस समय यहां पर 7 पेंग्विन पक्षी रखे गए हैं। अब प्रवेश का शुल्क 50 रुपए हो गया है अगर पेंग्विन का दीदार करना चाहते हैं तो आपको 100 रुपए खर्च करने पड़ेगे। ये शुल्क बढ़ोतरी विकासकार्यों को लेकर की गई है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें