Advertisement

अब डिजिटल होने लगे है छोटे व्यापार भी

लॉकडाउन के कारण कई छोटे व्यापारियों ने अपने व्यवसाय को वाट्सएप के जरिये भी चलाना शुरु कर दिया है

अब डिजिटल होने लगे है छोटे व्यापार भी
SHARES

लॉकडाउन (lockdown)  के कारण कईयों की रोजी रोटी पर इसका असर पड़ने लगा है। छोटे व्यापारियों (Small traders) पर इसका काफी जोरदार असर पड़ा है। कई व्यापारियों को तो अपनी रोजी रोटी तक खोनी पड़ी है। लॉकडाउन के कारण जहां एक लोगों के पास पैसे नहीं थे तो वही दूसरी ओर छोटे छोटे व्यापारियों को दुकानें बंद होने के कारण आर्थिक परेशानियों (Financial crises) का भी सामना करना पडा। लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन सामानों की विक्री को मंजूरी दी गई है। जिसके कारण अब कई छोटे छोटे व्यापारी भी अपने व्यवसाय को ऑनलाइन चला रहे है। 

डिजिटल हो रहा व्यापार

कुछ व्यापारी अपना फोन नंबर ग्राहकों को दे रहे है तो वही कुछ व्यापारी अपनी दुकानों के सामने एक बोर्ड(Sign board)  पर अपना वाट्सएप नंबर(Whatsapp) लिखकर लोगों से कह रह है की अगर उन्हेन घर बैठे सामान मंगवाना है तो वो इन नंबर पर फोन कर या फिर वाट्सऐप कर सामान मंगवा सकते है। किराणा वाले से लेकर फल तक बेचनेवालों ने अब इस तरीके को अपनाना शुरु कर दिया है।

लॉकडाउन में बढ़ी मांग

लॉकडाइउन के कारण लोगों के घरों से बाहर निकलने पर सिमित रिस्ट्रिक्शन है। जिसके कारण कई लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे है। इसके साथ ही सिर्फ जरुरी सामानों (Essential) की भी खरीदी हो रही है। लिहाजा अब अत्यावश्यक सामान बेचनेवाले व्यापारियों ने भी अपने व्यापार को वाट्सएप पर लेकर आ गए है। सन्नी (बदला हुआ नाम) के एक फल विक्रेता का कहना है की "हम रोज के लाइफस्टाइल में वाट्सएप जैसे एप का इसतेमाल करते है,लिहाजा लोगों के लिए वाट्सएप से ऑर्डर करना आसान होता है,हम आसपास के लोगों को ही वाट्सएप के जरिए मांग पूरी करते है,ज्यादातर सामानों को हम दोपहर के समय ही पहुंचाते है"

यह भी पढ़ेमुंबई से बनारस की दूरी होगी कम

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें