Advertisement

अब रेलवे हादसे में मरने वाले या घायल होने वालों को मिलेगा इतने रुपये का मुआवजा

11 साल बाद रेलवे ने लिया अहम फैसला

अब रेलवे हादसे में मरने वाले या घायल होने वालों को मिलेगा इतने रुपये का मुआवजा
SHARES

चाहे वह शटल, लोकल या लंबी दूरी की ट्रेनें हों। भारत में ट्रेन से यात्रा करने वालों की संख्या बहुत बड़ी है।  प्रतिदिन देश के असंख्य यात्री रेलवे सुविधाओं का लाभ उठाकर अपने इच्छित गंतव्य तक पहुंचते हैं। रेलवे ने अब एक बहुत ही अहम और उतना ही बड़ा फैसला लिया है,जिसकी वजह से भविष्य में कुछ चीजें जरूर बदलेंगी। (Now those who die or get injured in a railway accident will get compensation of this much rupees)

मुआवजे मे बढ़ोत्तरी

मुंबई रेलवे विभाग मे  रेलवे दुर्घटना में यदी किसी घर के कमानेवाले की जान चली जाने पर रेलवे विभाग उस व्यक्ति के परिजनों (उत्तराधिकारियों या रिश्तेदारों) को मुआवजे के रूप में 50 हजार रुपये की राशि देता था। घायलों के लिए 25 हजार रुपये का प्रावधान था। हालांकि 2012 के बाद 11 साल बाद यह रकम 10 गुना बढ़ा दी गई है और मुआवजे के तौर पर 50 हजार की जगह 5 लाख रुपये की रकम दी जाएगी, तो घायलों को मिलने वाली रकम ढाई लाख रुपये होगी।

मृत व्यक्तियों को मिलने वाली रकम में करीब साढ़े चार लाख रुपये का इजाफा हुआ है। तो वहीं छोटी-मोटी चोट लगनेवालो के लिए भी रकम भी बढ़ गई है। अब उन्हें 5 हजार की जगह 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

पिछले 11 सालों में ट्रेन हादसों में कई लोगों की जान जा चुकी है। ऐसे सभी व्यक्तियों के रिश्तेदारों और उत्तराधिकारियों को मुआवजे के नाम पर दी जाने वाली राशि बहुत कम होने के कारण यह देखा गया कि परिवारों को बड़ी वित्तीय कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

इतना ही नहीं, मृतक के परिजनों को राशि पाने के लिए बार-बार रेलवे कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता था।  लेकिन अब रेलवे बोर्ड ने खुद मुआवजा राशि बढ़ा दी है और सभी रेल प्रबंधकों को निर्देश जारी कर दिये हैं। 

यह भी पढ़े-  मुंबई- शीतकालीन बुखार, डेंगू के मामलों में वृद्धि

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें