Advertisement

धारावी में मिला सिर्फ एक कोरोना का मरीज

धारावी में मंगलवार को सिर्फ एक ही कोरोना मरीज का मामला सामने आया

धारावी में मिला सिर्फ एक कोरोना का मरीज
SHARES

धारावी में कोरोना मरीजों की संख्या मिलने की सिलसिला कम होता जा रहा है। मुंबई के धारावी में आज सिर्फ एक मामला सामने आया है। इसी के साथ इस क्षेत्र में संक्रमितों की कुल संख्या 2335 हो गई है, जिनमें 352 मामले सक्रिय हैं और 1735 लोग ठीक हो चुके हैं। धारावी में पिछलें कुछ दिनों से कोरोना के मरीजों की संख्या मिलने का सिलसिला काफी कम हो गया है। इसके साथ ही बीएमसी ने धारावी में कोरोना के बेड को भी कम करने की शुरुआत कर दी है। 

कई और इलाको में धारावी मॉडल लागू

धारावी में 8 अलग-अलग संगरोध केंद्रों में 3800 बिस्तरों की कुल क्षमता में से 1000 से 2800 बिस्तरों की क्षमता को कम कर रहे हैं।धारावी नगरपालिका स्कूल में 700 बेड और बीएमसी केजी / नॉर्थ वार्ड के तहत आने वाले क्षेत्र में राजीव गांधी खेल परिसर में 300 बेड शामिल हैं।धारावी में मरीजों की संख्या पर काबू पाने के बाद अब बीएमसी ने धारावी मॉडल को मुंबई पश्चिम उपनगरों के इलाको में भी शुरु किया है।

चार लाख घरों में सर्वे

धारावी में इस कामयाबी के पीछे काफी बड़े प्लान का हाथ है। बीएमसी, एनजीओ, राज्य सरकार और अन्य कई संस्थाओं ने मिलकर लगभग चार लाख घरों में सर्वे किया। हल्के-फुल्के लक्षण वाले लोगों को भी शुरुआती स्टेज में ही क्वारंटीन कर दिया गया। क्वारंटीन सेंटर में फ्री खानपान और मेडिकल फसिलिटी के चलते लोगों ने भी हिचक नहीं दिखाई। यही कारण रहा कि क्वारंटीन सेंटरों के मैनेजमेंट में बीएमसी को काफी मदद मिली।

यह भी पढ़ेमुंबई में अगले 24 से 48 घंटे कम होगी बारिश

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें