Advertisement

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगो को मिले लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत, बीजेपी करेगी आंदोलन

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि अगर सरकार शनिवार के आंदोलन के बाद भी कोई ठोस कदम नही उठाती है तो आंदोलन को और तेज किया जा सकता है

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज़ ले चुके लोगो को मिले लोकल ट्रेन में यात्रा की इजाजत, बीजेपी करेगी आंदोलन
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus)   को देखते हुए फिलहाल महाराष्ट्र में लॉक डाउन के नियमों का पालन किया जा रहा है  राज्य सरकार ने फिलहाल अभी लोकल ट्रेन (Mumbai local train)  को सिर्फ अत्यावश्यक सेवा में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए ही शुरु किया है।  हालांकि अब आम लोगों में इसे लेकर आक्रोश बढ़ता जा रहा है।  जहां कुछ दिन पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक पत्र लिखकर ऐसे लोगों को लोकल ट्रेन में यात्रा करने की इजाजत देने की मांग की है जिन्होंने कोरोनावायरस  वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है। वही अब बीजेपी भी इस मामले पर आक्रामक होते जा रही है।

बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी  (BJP MP GOPAL SHETTY)ने कहा है कि " हमने पहले भी राज्य सरकार को पत्र लिखकर ऐसे लोगों को लोकल ट्रेन (mumbai local train)  में यात्रा करने की इजाजत देने की मांग की थी जिन्होंने कोरोनावायरस वैक्सीन की दोनों डोज़ ले ली है।   हालांकि अभी तक सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया है,  इसे देखते हुए शनिवार को बीजेपी इस मामले में आंदोलन करेगी" ।  इसके साथ उन्होंने कहा है कि  " अगर इस आंदोलन के बाद भी सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती है तो आने वाले समय में  आंदोलन की तीव्रता को और भी बढ़ाया जा सकता है" 

मुंबई लोकल ट्रेन में आम लोगों को यात्रा करने की इजाजत देने की मांग को लेकर इसके पहले भी कई यात्री संघ आंदोलन कर चुके हैं।  वहीं अब दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां भी इस मामले में आक्रामक होती जा रही है,  खैर अब देखना यह होगा कि राज्य सरकार इस मामले में क्या फैसला लेती है।

यह भी पढ़ेगोवंडी में इमारत गिरी, तीन की मौत

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें