Advertisement

पेटा ने आईआईटी बॉम्बे को मांसाहार खाना बंद करने के लिये लिखा पत्र !

पिछलें दिनों आईआईटी बॉम्बे ने खबरों पर सफाई देतके हुए कहा था की आईआईटी बॉम्बे की ओर से इंस्टिट्युट परिसर में नॉनेवज खाने पर बैन नहीं लगाया गया है।

पेटा ने आईआईटी बॉम्बे को मांसाहार खाना बंद करने के लिये लिखा पत्र !
SHARES

जानवरो के वेल्फेयर के लिए काम करनेवाली संस्था पेटा ने  आईआईटी बॉम्बे को एक खत लिखकर सुझाव दिया है को अपने कैंटिन परिसर में नॉनवेज खानों पर बैन लगाए।  दरअसल पिछलें दिनों आईआईटी बॉम्बे ने खबरों पर सफाई देते हुए कहा था की आईआईटी बॉम्बे की ओर से इंस्टिट्युट परिसर में नॉनेवज खाने पर बैन नहीं लगाया गया है।  जिसके बाद पेटा ने आईआईटी बॉम्बे प्रशासन को पत्र लिखकर परिसर में नॉनवेज खाने पर रोक लगाने की मांग की है।  


संजय गांधी नैशनल पार्क से 21 तेंदुए गायब ?


पेटा का कहना है की शाकाहारी खाना हर कोई खा सकता है। लेकिन नॉनवेज सिर्फ कुछ ही लोग खाते है। इसके साथ ही नॉनवेज खाने के लिए जानवरों को मारा जाता है जो सरासर गलत है।  इसके साथ ही जानवरों का मांस खाने से कई तरह की बीमारियां भी होती है , जिन्हे मांस ना खाने से रोका जा सकता है।  


महिलाओं का अपमान करना पड़ेगा भारी !



पिछलें कुछ दिनों से आईआईटी बॉम्बे परिसर में वेज और नॉन वेज खाने को लेकर कई  तरह की खबरें आ रही थी।  जिसपर आईआईटी प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा की परिसर में नॉन वेज खाने पर किसी  भी तरह का कोई बैन नहीं है।  


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें