Advertisement

'अलीबाग से आया है क्या' को बैन करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका

पूर्व कांग्रेस विधायक मधुकर ठाकुर के बेटे राजेंद्र ठाकूर ने दायर की याचिका

'अलीबाग से आया है क्या' को बैन करने के लिए हाईकोर्ट में याचिका
SHARES

आपने फिल्मों और असल जिंदगी 'अलीबाग से आया है क्या' डायलॉग तो बहुत बार सुना होगा। लेकिन अब इसी डायलॉग को खत्म करने के लिए अलीबाग के एक स्थानिय निवासी ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है। महाराष्ट्र में रहने वाले अलीबाग के निवासी ने बॉम्बे हाईकोर्ट से 'अलीबाग से आया है क्या?' के चर्चित डॉयलग को अपमानजनक बताते हुए बैन करने की मांग की है।

पूर्व विधायक के बेटे ने दाखिल की याचिका

आमतौर पर इस वाक्य का इस्तेमाल सीधे तौर पर किसी को मुर्ख बताने के किया जाता है, जिसका सीधा मतलब होता है 'क्या आप मूर्ख हो?' याचिका में इस वाक्य के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाने की मांग की गई है। अलीबाग में रहने वाले राजेंद्र ठाकुर ने यह याचिका दाखिल की है। राजेंद्र पूर्व कांग्रेस विधायक मधुकर ठाकुर के बेटे हैं। ठाकुर का कहना है कि ये कहावात 'अनुचित' और 'अपमानजनक' है जो कि अलीबाग के लोगों को अनपढ़ बताने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।


अलीबाग महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में बसा एक तटीय शहर है। याचिकाकर्ता के मुताबिक अलीबाग एक अच्छा और बड़ा पर्यटन स्थल है। यहां कई अच्छे स्कूल हैं और इसकी साक्षरतादर भी अधिक है। इसके अलावा अलीबाग का अपना इतिहास और संस्कृति भी है। लिहाजा इस तरह के वाक्यों का इस्तेमाल करने से जगह की बदनामी होती है। ठाकुर ने अदालत से आग्रह किया है कि राज्य अधिकारियों को निर्देश दिया जाए कि वे इस कहावत का उपयोग करने से बचें।


यह भी पढ़ेएनसीपी के सीनियर नेता सुनील तटकरे को मिली जान से मारने की धमकी

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें