Advertisement

दो दिन की बारिश में ही मुंबई की सड़क में पड़े गड्ढे !

दादर स्टेशन के बाहर सेनापति बापट मार्ग के पास फुल मार्केट के रास्ते पर दो दिनों की बारिश में ही गड्डे दिखने लगें।

दो दिन की बारिश में ही मुंबई की सड़क में पड़े गड्ढे !
SHARES

मुंबई की सड़को पर वैसे तो गड्ढे दिखना आम बात हो गई है लेकिन बाारिश के समय इनगड्ढे  की संख्या बढ़ जाती है। फिर चाहे वो एक दिन की बारिश हो या फिर चार महीने की।  ओखी तुफान के कारण मुंबई में लगातार दो दिनों तक बरसात रही। हालांकी इन दो दिनों की बरसात में भी मुंबई के सड़को पर गड्ढे निकल आए।



दादर स्टेशन के बाहर सेनापति बापट मार्ग, फुल मार्केट के पास ही बारिश के कारण सड़को पर गड्ढे दिखने लगे। रिमझिम बारिश में ही इन रास्तों पर गड्ढे दिखने लगे जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियां होेने लगी। दादर पश्चिम के केशव सूत उड्डाणपूल के दक्षिण ओर सेनापती बापट मार्ग पर मिनाताई ठाकरे मंडई के सामने बड़े पैमाने पर गड्ढे दिख रहे है। इस रास्ते पर पहले से ही गड्ढे भरे पड़े थे, लेकिन सोमवार को हुई बारिश के कारण इन रास्तों पर गड्ढे की संख्या बढ़ गई। एक से दो फूट से भी बड़े आखार के गड्ढे इस रास्ते पर बन गए।



इन रास्तों पर पड़े खड्डे पर बीएमसी ने पिछलें कई दिनों से कोई भी ध्यान नहीं दिया है। स्थानिय निवासी संगम यादव ने मुंबई लाइव को बताया की बीएमसी की लापरवाही की वजह से इस रास्ते पर गड्डे पड़े है लेकिन पिछलें दो दिनों से हो रही बारिश के कारण इस रास्ते पर गड्डे की संख्या बढ़ गई है। इसके साथ ही यहां पर ट्रैफिक की भी समस्या है।

रस्ता प्रमुख इंजिनीयर विनोद चिठोरे से जब इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होने कहा की सेनापती बापट मार्ग का विकास किया जाएगा। इसके साथ ही बारिश के कारण जिन रास्तो पर खड्डे हुए है उन्हे तुरंत ही भरने का भी आदेश जी-उत्तर विभाग के सहायक आयुक्त ने दी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें