Advertisement

हुसैनीवाला इमारत हादसे में 5 महिने की गर्भवती महिला की मौत !


हुसैनीवाला इमारत हादसे में 5 महिने की गर्भवती महिला की मौत !
SHARES

हुसैनीवाला इमारत के ढह जाने के बाद से अब तक इस हादसे में 33 लोगों की जाने जा चुकी है। तो वही इस हादसे में एक गर्भवती महिला की भी मौत हो गई। महिला का नाम सकीना चष्मावाला बताया जा रहा है, इस महिला की उम्र 35 साल थी। इस हादसे में सिर्फ उसकी ही मौत नहीं हुई बल्की उसकी गर्भ में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई।

सकिना 5 महिने की गर्भवती थी। वह जल्द ही अपने डोंगरी स्थित नये घर में शिफ्ट होनेवाले थे। सकिना ने एक साल पहले ही ये नया घर खरिदा था , जहां रिनोवेशन का कार्य चल रहा था। लेकिन शायद उपरवाले को कुछ और ही मंजूर था। सकिना इमारत के पांचवी मंजिल पर रहती थी।

इमारत ढहने से मौतों का जिम्मेदार कौन, म्हाडा या बुहरानी ट्रस्ट?

सकिना के पति अब्बास नजमुद्दीन चष्मावाला और 3 साल के अमतुल्ला की भी मौत हो गई। गनीमत ये रही की उनके परिवार के दो सदस्य जेवन चष्मावाला (9 साल) और तसलील चष्मावाला (63 साल) इस हादसे में बच गये।


सकीना चष्मावाला को शुक्रवार को अपने कुछ रिश्तेदारो से मुलाकात करने के लिए दुबई जाना था। सकीना के रिश्तेदार इस्माईल भारमल ने बताया की उन्हे जरा भी भनक नहीं थी इतना बड़ा हादसा हो जाएगा, जिसके आधा परिवार खत्म हो जाएगा।

भिंडी बाजार दुर्घटना : बिल्डिंग हादसे के रंग,कहीं ख़ुशी कहीं गम

सकिना के चेहरे और दिमाग पर चोट लगी थी। डॉक्टरो का कहना था की उसके शरीर पर इतने ज्यादा चोट लगे थे की उसका बचना लगभग मुश्किल था।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें