Advertisement

पेंग्विन प्रकरण की जांच रिपोर्ट आएगी सामने


पेंग्विन प्रकरण की जांच रिपोर्ट आएगी सामने
SHARES

मुंबई - रानीबाग में पेंग्विन मृत्यु प्रकरण में बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने जांच का आदेश दिया था। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक यह जांच रिपोर्ट 29 नवंबर को लोकायुक्त के सामने पेश की जाएगी। बता दें कि दक्षिण कोरिया से आठ पेंग्विन्स को मुंबई लाया गया था जिसमें से एक की रानीबाग में मौत हो गई। इस मामले में बीएमसी में विरोधी पक्ष नेता प्रवीण छेड़ा ने लोकायुक्त से शिकायत करते हुए इसमें भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था। वहीं केंद्रीय प्राणिसंग्रहालय प्राधिकरण ने भी पेंग्विन मृत्यु प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए बीएमसी आयुक्त को नोटिस भेजा था। बीएमसी आयुक्त अजॉय मेहता ने इस प्रकरण की जांच का जिम्मा उपायुक्त किरण आचरेकर को सौंप रखा है। जिनकी जांच रिपोर्ट 26 नवंबर को बीएमसी आयुक्त के सामने रखी जाएगी फिर इसे 29 नवंबर को लोकायुक्त के सामने पेश किया जाएगा। जिसपर सभी पार्टियों की निगाहें लगी हुई हैं।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें