Advertisement

मैंग्रोव्स की रक्षा के लिए सुरक्षा दिवार के लिए आवेदन जल्द


मैंग्रोव्स की रक्षा के लिए सुरक्षा दिवार के लिए आवेदन जल्द
SHARES

समुंद्र और खाड़ी इलाको के पास के मेग्रोव्ज को अतिक्रमण और खात्मे से बचाने के लिए इन मेग्रोव्ज के बाउंड्री एरिया के आस पास एक सुरक्षा दिवार बनाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्य के लिए आनेवाले एक महीने के अंदर आवेदन प्रक्रिया शुरु की जाएगी। जिसकी जानकारी मुख्य वनसंरक्षक एन. वासुदेवन ने दी है। पहले दौर में मुंबई के पांच इलाको में इस तरह की सुरक्षा दिवार बनाई जाएगी। जिसके बाद इसे अन्य जगहो पर भी फैलाया जाएगा।

मुंबई में 5,800 हेक्टर एरिया में मैंग्रोव्ज फैले हुए है। जहां विकास के नाम पर एक ओर पेड़ो का कत्ल किया जा रहा है तो वही दूसरी तरफ मैग्रोव्ज को भी धीरे धीरे नष्ट किया जा रहा है। जिसे देखते हुए अब मैग्रोव्ज के आस पास एक सुरक्षा दिवार बनाई जाएगी।कफ परेड में मई महीने में 1300 झोपड़ियों को हटाया गया है। साथ ही जिन अन्य जगहो पर अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई है। उनपर फिर से अतिक्रमण ना हो ,लिहाजा इस इलाको के पास भी एक सुरक्षा दिवार बनाई जाएगी। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारी मकरंद घोडके ने दी।

कफ परेड के डाँ. बाबासाहेब आंबेडकर नगर के साथ साथ मानखुर्द, विक्रोली, कांजुरमार्ग और चारकोप में फिहलाह इन सुरक्षा दिवारो का निर्माण किया जाएगा। जिसके लिए 6 करोड़ रुपये आवंटित किये जाएंगे। इस दिवार की उंचाई 10 फुट होगी।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें