Advertisement

रेलवे के लिए खतरा बनते अवैध झोपड़े


रेलवे के लिए खतरा बनते अवैध झोपड़े
SHARES

बोरीवली - पश्चिम रेलवे के अंतर्गत बोरीवली से दहिसर तक रेलवे की जमीन पर बड़े पैमाने पर अवैध झुग्गी और झोपड़े बनाकर उसे बेचने की खबर आई है. यही नहीं इन अवैध झोपड़ो को रोज के रोज बनाया जा रहा है और इसे दुकान बताकर लाखों रूपये में बेचा जा रहा है।
सूत्रों द्वारा डी गयी जानकारी के मुताबिक बोरीवली पश्चिम रेलवे लाइन के किनारे रेलवे ने बोरीवली से दहिसर तक सुरक्षा के लिए बाउंड्री बनाई है। इसके बावजूद भी बाउंड्री के अंदर अवैध रूप से सैकड़ों के संख्या में झुग्गियां और झोपड़े बनते जा रहे है। महानगरपालिका आर/उत्तर विभाग से लेकर रुस्तम जी तक ऐसे ही सैकड़ों झुग्गियां बनी हैं। यही नहीं इन अवैध झुग्गियों को लाखों रुपये में बेचा भी जा रहा है। इस सम्बन्ध में मनपा आयुक्त विजय काम्बले का कहना है की भले ही यह मेरे ऑफिस के सामने बन रहा है लेकिन यह रेलवे विभाग का मामला है जिसके कारण हम कार्यवाही नहीं कर सकते। इस सम्बन्ध में बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजीव पिम्पले से संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया।
बतादे कि रेलवे के किनारे बन रही झोपड़पट्टियों से ट्रेनों में खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जिसके कारण रेलवे इन अवैध झुग्गियों को हटाने की कोशिश कर रही है लेकिन यहाँ पर झोपड़े दिनोदिन बढ़ते ही जा रहे है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें