Advertisement

कोरोना मरीजों की मदद के लिए धार्मिक संस्थाएं भी आ रही आगे


कोरोना मरीजों की मदद के लिए धार्मिक संस्थाएं भी आ रही आगे
SHARES

मुंबई मे कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जहां एरक ओर भले ही धारावी जैसे इलाके में कोरोना के मरीजों की संख्या पर काबू पाने में बीएमसी कामयाब रही हो लेकर मुंबई उपनगर के इलाके  बीएमसी के लिए अभी भी सिरदर्द बने हुए है।मलाड , बोरिवली , कांदिवली और दहिसर जैसे इलाके में अभी भी कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। जिसे देखते हुए अब कई धार्मिक संस्थाएं भी कोरोनाकाल में मरीजों की मदद के लिए आगे आ रही है। 

21 बेड की व्यवस्था की शुरुआत

नागरिकों की बढ़ती परेशानी और मांग को देखते हुए 12 जुलाई को महावीर नगर कांदिवली पश्चिम में स्थित पावनधाम कोरोना अस्पताल और भी बढ़ा किया गया है। इसे अधिक विशाल स्वरूप देने का निर्णय लेते हुए दूसरे मंजिल को भङी कोरोना अस्पताल के रुप में शुरु किया गया है। पहले से 69 बेड से लैस पावनधाम सेंटर में आज दूसरी मंजिल पर 21 बेड की व्यवस्था की शुरुआत की गई है। 

इस कोरोना अस्प्रपताल में प्रति मरीज़ प्रति दिवस ₹.3500 से 4000 का खर्च आ रहा है। जिसमें मरीज़ प्रतिदिन मात्र ₹.1000 और पैथोलॉजी, दवा का खर्च कर रहा है ।  70 चिकित्सक, नर्सिंग स्टाफ, वार्ड बॉय उच्च शुल्क के साथ, 6 सेवाभावी स्वयं सेवी नि:शुल्क रूप से अत्याधुनिक उपकरण, श्रेष्ठतम वातावरण, दो सम्यक पौष्टिक भोजन, व दो समय का नाश्ते की व्यवस्था के साथ स्वस्थ करने की पूर्ण जिम्मेदारी पावनधाम में दाखिल नागरिक की हो रही है। 

इस अस्पताल से आज तक 390 दाखिल हुए केस में से 320 स्वस्थ होकर, कोरोना मुक्त होकर अपने निवास को लौटे हैं । यह एक बड़ी उपलब्धि है ।

यह भी पढ़ेकेसै करे अपने मीटर की सेल्फ रिडिंग

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें