Advertisement

स्लम में पहले महले पर रहनेवालो को भी एसआरए में पक्के घर मिले - सांसद गोपाल शेट्टी

सांसद गोपाल शेट्टी ने मांग की है कि योग्य कागजात के आधार पर पहले महले पर रहनेवालो को भी एसआरए में घर मिलना चाहिए

स्लम में पहले महले पर रहनेवालो को भी  एसआरए में पक्के घर मिले - सांसद गोपाल शेट्टी
SHARES

मुंबई के स्लम (Mumbai slum)  इलाकों में ग्राउंड और प्लस वन यानी कि झोपड़पट्टी में पहले महले पर रहने वाले लोगों को भी SRA में योग्य कागजात के आधार पर पक्के घर दिए जाएं । बीजेपी सांसद गोपाल शेट्टी ने इसकी मांग की है इसके साथ ही इस मांग को लेकर सांसद गोपाल शेट्टी (Gopal shetty) पिछले कई दिनों से अनशन पर बैठे हुए हैं।

सांसद गोपाल शेट्टी इस  8 सितंबर  बुधवार को इस विषय पर अपनी आंदोलन की योजना जाहिर की है। झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) श्सतीश लोखंडे के साथ महत्वपूर्ण बैठक  गोपाल शेट्टी ने बुधवार 8  सितंबर को की।

2017  ने तत्कालीन मुख्यमंत्री  देवेंद्र फडणवीस ने SRA संबंधित कानून में संशोधन कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना अर्थात 2022 तक सर्व नागरिकोंको अपने अधिकारका पक्का घर मिलने के लिए सफल प्रयत्न किए थे।उसके पश्चात सरकार बदल गई और आज तक महाराष्ट्र विकास आघाड़ी सरकार के द्वारा  सुधारित कानून का अमलीकरण हुआ नहीं है।

जिसे देखते हुए सांसद गोपाल शेट्टी ने आंदोलन शुरू कर दिया है और राज्य सरकार से जल्द से जल्द इस मामले में दखल देने और झोपड़पट्टी में रहने वालों को न्याय देने की मांग की है।

यह भी पढ़ेअगले साल तक मास्क पहनना अनिवार्य!

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें