Advertisement

मीरा-भायंदर में 33 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे रेस्टॉरेंट व होटल

33 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टॉरेंट और होटल को चलाने की अनुमति MBMC द्वारा प्रदान कर दी गई है। लोगों के रोजगार को बचाने के लिए यह काफी अहम दकम है।

मीरा-भायंदर में 33 फीसदी क्षमता के साथ खुले रहेंगे रेस्टॉरेंट व होटल
SHARES

कोरोना वायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पूरे देश में बेरोजगारी का आलम है। बड़े से बड़े बिजनेस इस समय पानी मांग रहे हैं। मुंबई में लोग बाहर दूसरे दूसरे राज्यों से आकर बसे थे ताकि वे यहां पर अपना परिवार पाल सकें। पर कोरोना ने उन्हें उनके घरों में पहुंचा दिया है। यहा आलम मुंबई से सटे मीरा-भायंदर का भी है। यहां पर हर दिन कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को यहां पर कोरोना के 119 केस सामने आए हैं साथ ही इस बीमारी से 7 लोगों की मौत हुई है। अब तक यहां पर कोरोना (COVID-19) के 9075 केस सामने आ चुके हैं और इस बीमारी से 298 लोग मौत की गोद में सो गए हैं। इसके बावजूद मीरा-भायंदर महानगरपालिका इकॉनमी को ट्रैक पर लाने का प्रयास कर रही है। 

6 अगस्त से 33 फीसदी क्षमता के साथ रेस्टॉरेंट और होटल को चलाने की अनुमति MBMC द्वारा प्रदान कर दी गई है।  लोगों के रोजगार को बचाने के लिए यह काफी अहम दकम है। यह निर्णय MBMC अतिरिक्त आयुक्त महेश वरुडकर द्वारा लिया गया है। 

यह भी पढ़ें:मीरा-भायंदर में गुरुवार को COVID-19 के 119 नए केस, 7 की मौत

मीरा-भायंदर में फिलहाल 9 से 7 के बीच दुकानें ऑड-ईवन के तहत खोली जा रही हैं, जिसको लेकर दुकानदारों के बीच काफी नाराजगी है। उनका कहना है कि एक तो वैसे ही खरीददारी कम है और एक दिन बंद रखने और एक दिन चालू रखने से दुकानों का किराया भी वसूल होना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें:कोरोना से ठीक होने के बाद 22 मरीज फिर पहुंचे अस्पताल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें