Advertisement

"संजीवनी आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतगर्त सांसद मनोज कोटक ने पुरुष और स्त्री समेत 500 ऑटो ड्राइवर का किया फ्री वैक्सीनेसन


"संजीवनी आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतगर्त सांसद मनोज कोटक ने  पुरुष और स्त्री समेत 500 ऑटो ड्राइवर का किया फ्री  वैक्सीनेसन
SHARES

सांसद मनोज कोटक की पहल स से बुधवार को 500   ऑटो ड्राइवर को फ्री वैक्सीन और ऑटोशिल्ड दिया गया,इसमे पुरुष के साथ साथ महिला रिक्शा ड्राइवर भी शामिल थी, ये वैक्सीन 18 से 44  के बीच आयु वर्ग के लोगो को दी गई, मुंबई के नाहुर  इलाके में ये कार्यक्रम हुआ,ये ऐसे लोग है जो काफी दिनों से वैक्सीन लगवाने के लिये परेशान थे  इन्हें वैक्सीन नही मिल रही थी और ये अपनी बारी का इंतेजार कर रहे थे।

गौरतलब है कि ऑटो ड्राइवर भी  महाराष्ट्र सरकार से फ्रंटलाइन वर्कर के दर्जे की मांग कर रहे हैं । हालांकि सरकार ने अभी तक उन्हें इस तरह कोई भी दर्जा देने पर विचार शुरू नहीं किया है । रिक्शावालों  के मुताबिक  कोरोना के दूसरे वेव में लगातार 

यात्रियों को उनके गतंव्य स्थान पर बिना किसी रुकावट के वे छोड़ते रहे,  ऐसे में कौन सा यात्री कहा से और किस परिस्थिति में आ रहा है उन्हें पता नही , लगातार बाहरी लोगों के संपर्क में होने के कारण  उन्हें अपने घर जाने में भी डर लगता था,साथ ही lockdown की वजह से रास्ते पर यात्रियों की संख्या कम होने की वजह से इन्हें कम भाड़े मिल रहे थे,जिससे इन्हें कम पैसे मिल रहे थे,इन कम पैसो में घर चलाना इनके लिये बड़ी चुनौती थी,


अधिकतर ऑटोवाले अपने परिवार के इकलौते कमाऊ सदस्य है जिनके दम पर पूरे  परिवार का खर्चा चलता है , घर मे रहे तो परिवार क्या खायेगा इसकी चिंता,बाहर अपने परिवार के  दो वक्त के राशन के लिये कमाने गए तो कोरोना का डर  इन्हें सता रहा था,ऐसे में  किसी तरफ अपने परिवार  का पेट पाल रहे इन ऑटोवालो कि माली हालत इतनी खराब है कि वो प्राइवेट अस्पताल के जरिये उपलब्ध होनेवाले वैक्सीन  की कीमत को अफ़्फोर्ड नही कर सकते,ऑटो ड्राइवर चाहते है कि उन्हें वैक्सीन मीले,

 इन लोगो को इस वक्त वैक्सीन मिलना यानी जीवन की सबसे बड़ी खुशी मिलने के बराबर है। इन ऑटो ड्राइवर्स ने अपनी ये मांग सांसद  मनोज कोटक को बताई उन्हें  अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके परिणामस्वरूप  सांसद मनोज कोटक की ओर से रिक्शा वालों की इस मांग को ध्यान में रखते हुए 'संजीवनी आपके द्वार' अभियान के तहत 500 रिक्शा वालों का आज वैक्सीनेसन किया गया,, ऑटोवालों को एक तो वैक्सीन मिली वो भी मुफ्त,ऐसे में वैक्सीन लगाकर ऑटोवाले फुले नही समा रहे है,इन ऑटोवालों को वैक्सीन मिलने के बाद और भी ऑटोवालों की रिक्वेस्ट आयी है,जिसे ध्यान में रखकर आनेवाले समय मे और भी ऑटोवालों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

सांसद मनोज कोटक द्वारा शुरू किए गए" संजीवनी आपके द्वार" अभियान के तहत लगातार जनसेवा करनेवाले और बाहरी संपर्क में रहनेवाले जरूरतमंद लोगो को आनेवाले समय मे भी वैक्सीन दिया जाएगा, संजीवनी आपके द्वार" कार्यक्रम के अंतर्गत  पुरुष और स्त्री ऑटो ड्राइवर को vaccinate किया गया।

ऑटोवाले मुंबईकरों के लिये प्रमुख  साधन हैं, ऑटो ड्राइवर के  वैक्सीन लेने की वजह से  उनके परिवार और  ऑटो में सवार यात्री भी सुरक्षित महसूस करेंगे"

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें