Advertisement

सचिन तेंदुलकर कर रहे ऐसा काम, जिसे देख आप भी कहेंगे 'वाह'


सचिन तेंदुलकर कर रहे ऐसा काम, जिसे देख आप भी कहेंगे 'वाह'
SHARES

मास्टर ब्लास्टर, क्रिकेट के भगवान और न जाने क्रिकेट के फैंस सचिन को क्या क्या कहते हैं। क्रिकेट के मैदान में इतिहास रचने वाले सचिन अब सामाजिक कार्यों में भी इस मिसाल बन रहे हैं। सचिन ने 'मिशन 24' नामका एक कार्य्रकम शुरू किया है। इस मिशन के अंतर्गत मुंबई के गोवंडी और देवनार जैसे इलाकों में बनी स्लम बस्तियों के लिए शौचालय और मलमूत्र निकास के लिए उत्तम व्यवस्था किया जाएगा।

मंगलवार को इस बाबत सचिन तेंदुलकर बीएमसी कमिश्नर अजोय मेहता से भी मिलें। सचिन ने बताया कि बीएमसी और 'अपनालय' नामकी एक एनजीओ की तरफ से देवनार और शिवाजी नगर इलाके में इस मुहीम की शुरुआत की गयी है।

तेंदुलकर ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि शिवाजी नगर एक स्लम एरिया है और या मुंबई का  दूसरा सबसे बड़ा स्लम इलाका है। इस इलाके में 10 मंजिल जितन उंचा कचरे का ढेर लगा है। तेंदुलकर ने लोगों से आव्हान किया कि कचरा साफ़ करने के लिए किसी ब्रांड अम्बेसडर की जरुरत नहीं है। हर इंसान को अपने अपने इलाके का ब्रांड अम्बेसडर होना चाहिए।

क्रिकेट में कई इतिहास रचने वाले सचिन ने कहा कि इस सफाई अभियान में इनसे जो बन पड़ेगा वो करने के लिए तैयार हैं।सचिन ने दुःख जताया कि यहां उन्हें पता चला कि लोग खिड़की से बाहर सड़क पर कचरा फेंकते हैं जो कि अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि बदलाव एक दिन में नहीं होता इसके लिए हमेशा कोशिश करनी पड़ती है। सचिन ने कहा कि यह एक ऐसा मैच है जो आपको खुद से ही खेलना है। उन्होंने आशा जताया कि सबके साथ आने से बदलाव जरुर होगा।

सचिन तेंदुलकर ने 44 सालों से सामाजिक कार्य कर रहे 'अपनालय' के कार्यों पर भी ख़ुशी जताई।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 

 




Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें