Advertisement

मुंबई कांग्रेस कार्यालय तोड़फोड़ मामले में मनसे पदाधिकारियों को जमानत !


मुंबई कांग्रेस कार्यालय तोड़फोड़ मामले में मनसे पदाधिकारियों को जमानत !
SHARES

मुंबई कांग्रेस कार्यालय में तोड़फोड़ करने के मामले में पुलिस ने मनसे नेता संदीप देशपांड सहीत 8 मनसे कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था। जिन्हे बुधवार को किला कोर्ट ने जमानत देने से मना कर दिया था। गुरुवार को कोर्ट ने इस मामले में कोर्ट ने मनसे नेता संदीप देशपांड सहीत सभी 8 मनसे कार्यकर्ताओ को जमानत दे दी। सभी मनसे पदाधिकारी और कार्यकर्ताओ को 15-15 हजार के निजी मुचलके पर जमानत दी गई है।

मनसे का विवादित पोस्टर : निरुपम को बताया परप्रान्ती 'कुत्ता'

गैरतलब है की शुक्रवार को आजाद मैदान में स्थित MRCC में कुछ एमएनएस कार्यकर्ताओं तोड़फोड़ कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने एमएनएस नेता संदीप देशपांडे सहित कुल 7 लोगों को गिरफ्तार किया था। जिन्हे किला कोर्ट में पेश किया गया, कोर्ट ने इन्हे 2 दिन के लिए पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया था। जिसके बाद गुरुवार को इन्हे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। एमएनएस के कार्यकर्ता और संदीप देशपांडे पिछले पांच दिनों से जेल में बंद थे।

मुख्यमंत्री के 'उत्तर भारतीय' बयान से मनसे खफा

गिरफ्तार एमएनएस कार्यकर्ताओ में संदीप देशपांडे, विशाल कोकणे, संतोष धुरी, अभय मालप, सरोदे दिवाकर पडवल, योगेश छिले, हरीश सोलंकी हैं. पुलिस ने इन पर शांति भंग करने, ट्रेस पासिंग, तोड़फोड़ करने की धाराएं लगाई गई है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें