Advertisement

बेकार कारों ने कब्जा रखी है मुंबई की 20 एकड़ जमीन


बेकार कारों ने कब्जा रखी है मुंबई की  20 एकड़ जमीन
SHARES

मुंबई में जहां आम लोगों को कारों की पार्किंग के लिए अच्छी खासी मेहनत करनी पड़ती है तो वही बेकार पड़ी कारों ने मुंबई में २൦ एकड़ से अधिक की जमीन पर कब्जा कर रखा है। बीएमसी ने जब पिछले दो साल से सड़कों पर खड़ी इन बेकार गाड़ियों की पहचान की तो पता चला कि 1 जनवरी, 2016 से लेकर 23 अगस्त, 2017 के बीच 6,413 लावारिस गाड़ियां सड़कों पर हैं,जिन्हे 20 एकड़ से भी अधिक जमीन पर खड़ा किया गया है।


फ्लाईओवर के नीचे की जगह नो पार्किंग जोन घोषित, गाड़ी पार्क करने पर होगी कार्रवाई


नवभारत टाइम्स में छपी खबर के अनुसार बीएमसी ने बताया कि इनमें से 2,826 गाड़ियों की नीलामी कर दी गई है और बाकी गाड़ियों को उठवाकर गोदाम में रखवा दिया गया है। बीएमसी का कहना है की उन्हे लोगों की शिकायत बार बार मिल रही थी की इन गाडियों की वजह से कई इलाकों में लंबा जाम लगा रहता है।


मुंबई में अब ऑनलाइन कार पार्किंग!


दरअसल मुंबई में पार्किंग की समस्या आम है, कई इलाको में पे एंड पार्क की सुविधा होने के बाद भी लोगों को अपनी गाड़ी के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है। लिहाजा इन गाड़ियों पर बीएमसी जल्द ही आगे की कार्रवाई कर सकती है।


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें