Advertisement

मुंबई में नये मेयर की तलाश शुरु

मौजूदा मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर का कार्यकाल 21 नवंबर को खत्म हो रहा है

मुंबई में नये मेयर की तलाश शुरु
SHARES

मुंबई के लिए नये महापौर यानी की मेयर की तलाश शुरु हो गई है। मौजूदा मेयर विश्वनाथ महाडेश्वर का कार्यकाल 21 नवंबर को खत्म हो रहा है, जिसके बाद नये मेयर को इस कुर्सी की जिम्मेदारी संभालनी होगी।  विश्वनाथ महाडेश्वर को मार्च 2017 मे मेयर पद के लिए चुना गया था। हालही में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव में  मुंबई महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर को शिवसेना ने बांद्रा पूर्व विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया था। हालांकी कीं कांग्रेस के जीशान सिद्दिकी के सामने उन्हे हार का सामना करना पड़ा।


तीन महिने का मिला था सेवा विस्तार

विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चुनावों के लिए आचार संहिता लागू हो गई। इसलिए, कैबिनेट की बैठक ने राज्य के महापौरों और उप महापौरों के कार्यकाल को तीन महीने तक बढ़ाने का फैसला किया था।  सितंबर में आचार संहिता लागू हो गई। इसी दौरान मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था, हालांकि एक बार आचार संहिता लागू होने के बाद इन चुनावों को कराने में कठिनाइया आती , जिसे देखते हुए उन्हे तीन महीने का सेवा विस्तार दिया गया ।


10 नवंबर से शुरु हो सकती है प्रक्रिया

मौजूदा महापौर का कार्यकाल 21 नवंबर को खत्म हो रहा है जिसके कारण 10 नवंबर के बाद से पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में लग जाएगी। शिवसेना 10 नवंबर के बाद से नये महापौर के तलाश में जुट जाएंगी। अगले महापौर के लिए  सबसे पहले लॉटरी निकाली जाएगी जिसके बाद पता चल पाएगा की अगले महापौर किस कैटेगरी का होगा। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें