Advertisement

मंडी के तामझाम से परेशान दुकानदार


मंडी के तामझाम से परेशान दुकानदार
SHARES

परेल - बीएमसी की डॉ. रामचंद्र काशिनाथ शिरोडकर मंडी का पुनर्विकास बीते 20 महीनों से लटका हुआ है। जिसके चलते दुकानदारों ने मंडई व्यापारी वेल्फेयर असोसिएशन के नेतृत्व में सोमवार को एक दिवसीय आंदोलन किया। इस एक दिवसीय आंदोलन में 143  दुकानदार शामिल थे। आंदोलनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर आंदोलन के बाद मांगे पूरी नहीं हुई तो 1 मार्च से अामरण अनशन किया जाएगा।
परेल (पू.) स्थित बीएमसी की डॉ. रामचंद्र काशिनाथ शिरोडकर मंडी को पुनर्विकास के नाम पर खाली कराकर 20 महीने पहले बीएमसी ने तोड़ गिराया था, पर इसका काम अभी तक पूरा नहीं हो सका है। जिसकी वजह से दुकानदारों के बीच भारी नाराजगी है।
जिसके बाद विधायक अजय चौधरी ने आंदोलन करने वालों से मुलाकात कर आश्वासन दिया है कि अगर उन्हें परमीशन नहीं मिल रही है तो, यहां पर वे अपनी दुकानें सजा सकते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बीएमसी की तकनीकी अड़चनों के चलते काम धीमी गति से चल रहा है। पर यह काम अप्रैल 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा। 

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें