Advertisement

शिवसेना से जुड़ी मुंबई फेरीवाला सेना फेरीवालों के लिए लड़ेगी !


शिवसेना से जुड़ी मुंबई फेरीवाला सेना  फेरीवालों के लिए लड़ेगी !
SHARES

मुंबई में फेरीवालों के मुद्दे को लेकर पिछलें कुछ दिनों से राजनिती गर्मायी हुई है। जहां मनसे अवैध फेरीवालों का विरोध कर रही है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस फेरीवालों के समर्थन में दिख रही है। तो वही अब इस मुद्दे पर शिवसेना से जुड़ी फेरावाला संगठन भी कुद पड़ी है।


गुजरात में भी शिवसेना -बीजेपी आमने सामने !


शिवसेना से जुड़ी संगठन ‘मुंबई फेरीवाला सेना’ ने फेरीवालों का पक्ष लेकर लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयारी शुरु कर दी है। गोरेगांव में इस बाबत मुंबई फेरीवाला संगठना की ओऱ से एक बैठक का भी आयोजन किया गया।

इस बैठक में फेरीवाला सेना ने फेरीवालों पर होनेवाली कार्रवाई को रोकने और उन्हे तुरंत ही जगह देने के लिए एक मांग भी रखी गई। फिलहाल लाइसेंस फेरिवालो पर भी बीएमसी कार्रवाई कर रही है जिसमें कई मराठी फेरीवाले है। जिसके कारण अब उनके सामने रोजी रोटी का सवाल खड़ा हो गया है। शिवसेना से जुड़े इस संगठन ने अब फेरीवालो को साथ खड़ा होने का फैसला लिया है।


18 नवंबर को राज ठाकरे करेंगे जन सभा


मुंबई फेरीवाला सेना के अधिकारी जल्द ही भारतीय कामगार सेना (भारतीय कामगार सेना) के प्रमुख श्रीयाकांत महाडिक से मुलाकात कर आगे की रणनीति तय करेंगे।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें