Advertisement

तबेलों की जगह के विकास के लिए मिले अतिरिक्त एफएसआई- शिवसेना नगरसेवक राजुल पटेल

मुंबई उपनगर के मालाड , कांदिवली और दहिसर में कई जगहों पर अभी भी तबेलों की जगह का विकासकार्य शुरु नहीं हुआ है।

तबेलों की जगह के विकास के लिए मिले अतिरिक्त एफएसआई- शिवसेना नगरसेवक राजुल पटेल
SHARES

शिवसेना नगरसेवर राजुल पटेल ने बीएमसी से मांग की है की तबेलो के विकास के लिए अतिरिक्त एफएसआई ना मिलने के कारण अभी भी मुंबई के कई जगहों पर तबेलों की जगहों पर विकासकार्य शुरु नहीं किया गया है। तबेलो की जगह पर अतिरिक्त एफएसआई ना मिलने के कारण कोई भी विकासक इन तबेलों की जगह पर कुछ बनाने के लिए तैयार नहीं हो रहे है। राजुल पटेल की मांग है की तबेलो की जगह के विकास के लिए अतिरिक्त एफएसआई दी जाए जिससे इनका विकास हो सके।

मुंबई में 640 तबेले
मुंबई में मौजूदा समय में 641 तबेले है और इनकी कुल जगह 64 हेक्टर के आसपास है। उपरगर के इलाके जैसे जोगेश्वरी, दहिसर, गोरेगांव और मालाड में आज भी बड़ी तादाद में तबेले है। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सभी तबेलो को मुंबई से बाहर शिफ्ट करना अनिवार्य है , लेकिन अभी तक एक भी तबेले को बाहर शिफ्ट नहीं किया गया है।

सिर्फ 0.33 फिसदी एफएसआई
मौजूदा समय में तबेलो की जगह का विकास करने पर सिर्फ 0.33 फिसदी अतिरिक्त एफएसआई दी जा रही है , जो कि ना तो तबेले मालिको को काफी लग रही है और ना ही विकासक को। विकासक को अतिरिक्त एफएसआई ना मिलने के कारण कोई भी विकासक तबेलो की जमीन में हाथ नहीं डालता है।

नियमों में हो बदलाव
राजूल पटेल ने मांग की है की बीएमसी को तबेलो के लिए मौजूदा एफएसआई के नियमों में बदलाव करना चाहिए ताकी तबेलो की जमीन का जल्द से जल्द विकास हो सके।

यह भी पढ़े- 1 सितंबर से रेलवे फुड स्टॉल पर मिलेंगे खाने के बिल!

यह भी पढ़े- मुंबई-अहमदाबाद का .यात्रा होगी महंगी, नेशनल हाइवे 8 पर बढ़ेगा टोल!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें