Advertisement

मुंबई-अहमदाबाद का .यात्रा होगी महंगी, नेशनल हाइवे 8 पर बढ़ेगा टोल!


मुंबई-अहमदाबाद का .यात्रा होगी महंगी, नेशनल हाइवे 8 पर बढ़ेगा टोल!
SHARES

अगर आप रोड से मुंबई से अहमदाबाद के लिए जा रहे है तो आपकी जेब पर इस यात्रा का बोझ और भी बढ़ने जा रहा है। एनएच -8 पर दहिसर से सूरत के दौरान पड़नेवाले चार टोल नाको पर टोल की किमतों में बढ़ोत्तरी का फैसला लिया गया है। यह वृद्धि 5 से 15 रुपये की होगी और आनेवाले 1 सितंबर से इसे लागू किया जाएगा। लिहाजा 1 सितंबर से मुंबई अहमदाबाद-सूरत की यात्रा महंगी हो जाएगी।

किन किन टोल नाको पर बढ़ेगा टोल

नेशनल हाइवे 8 पर पर दहिसर से सूरत के बीच चारोटी, खाणीवडे, भागवडा और भरोच, इन चार टोल नाको पर टोल की किमतो को बढ़ाया जाएगा। नैशनल हाईवे अॅथाॅरिटी आॅफ इंडिया यानी की भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से यह फैसला लिया गया है। सिंगल ट्रिप, रिटर्न ट्रिप, मासिक पास, एक दिन मल्टिपल जर्नी के टोल में भी यह बढ़ोत्तरी की जाएगी।ट
किन वाहनों के लिए कितने रुपये
चरोटी टोलनाका- कार, जीप, वैन सिंगल ट्रीप के लिए 60 रुपये लगते है इनमे कोई भी बदलाव नहीं। मिनीबस, मालवाहक गाड़ियों के लिए पूराने टोल 210 रुपये को बढ़ाकर 215 कर दिया गया है। अति भारी वाहनो के लिए लगनेवाले टोल को 335 से बढ़ाकर 345 कर दिया गया है। यह बढ़ी हुई किमत 1सितंबर से लागू होगी।

खाणीवडे टोलनाका- कार, जीप, वैन पर नया टोल 70 रुपये, मासिक पास के लिए 2030 रुपये, हल्के वाहनो के लिए 120 रुपये, रिटर्न ट्रीप के लिए 180 रुपये, ट्रक बस के लिए 235 रुपये।

भरुच और भागवडा- सिंगल ट्रीप में 5 से 10 रुपये की बढ़ोत्तरी, 1 सितंबर से होगा लागू

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें