Advertisement

टीबी के मरीजो को नहीं मिलेगा मांसाहारी खाना

बीएमसी में शिवसेना के इस प्रस्ताव को पारीत करने के बाद खुद बीजेपी शिवसेना के इस फैसले पर हैरान है।

टीबी के मरीजो को नहीं मिलेगा मांसाहारी खाना
SHARES

मुंबई में टीबी के मरीजो को बीएमसी की ओर से अभी तक शाकाहारी के साथ साथ मांसाहारी खाना भी दिया जाता है, लेकिन अब बीएमसी में शिवसेना ने एक प्रस्ताव को पारीत कर दिया है जिसके बाद अब बीएमसी के शिवड़ी अस्पताल में टीबी के मरीजों को मांसाहारी खाना नहीं मिलेगा, उन्हे सिर्फ शाकाहारी खाना दिया जाएगा। बीएमसी में शिवसेना के इस प्रस्ताव को पारीत करने के बाद खुद बीजेपी शिवसेना के इस फैसले पर हैरान है।


एमबीए सीईटी के परिणाम जाहीर


शिवड़ी के टीबी अस्पताल के साथ साथ बहादूरजी ब्लॉक के मरीजो को रात और दोपहर का भोजन देने के लिए फिर से एक बार इस्कॉन संस्था का चयन किया गया है। जब इस प्रस्ताव को बीएमसी में पेश किया गया तो एनसीपी की पार्टी नेता राखी जाधव ने इसका जोरदार विरोध किया। राखी जाधव ने कहा की बीएमसी के बाकी अस्पतालों में मरीजों को अंडे दिये जाते है, लेकिन यहां पर सिर्फ इस्कॉन का चयन किया गया है जिसके कारण मांसाहार खआने पर रोक लगा दी गई है।


आंगनवाड़ी में बच्चों को मराठी के साथ साथ पढ़ाई जाएगी अन्य भाषाएं!


राखी जाधव के विरोध का समर्थन करते हुए बीएमसी में सपा के पार्टी नेता रईश शेख ने भी कहा की जितना शआकाहारी खाना पौष्टिक होता है मांसाहारी खाना भी उतना ही पौष्टीक होता है। और मरीजों को इस बात की छूट होनी चाहिये की उन्हे क्या खाना है, जिन्हे मांसाहार खाना है उन्हे मांसाहार दिया जाये और जिन्हे शाकाहारी खाना खाना है , उन्हे साकाहारी खाना दिया जाये।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें