Advertisement

बोरीवली में सब्जीवाले के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल डिस्टेनसिंग का और भी सख्ती से पालन

बोरीवली में भाजी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इलाके में रहने वाले लोगों में तनाव का माहौल बन गया है

बोरीवली में सब्जीवाले के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद सोशल डिस्टेनसिंग का और भी सख्ती से पालन
SHARES

कुछ दिनों पहले ही मुंबई के बोरिवली इलाके में एक भाजी वाले के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की खबर से हड़कंप मच गया । बोरीवली में भाजी विक्रेता के कोरोना पॉजिटिव होने के कारण इलाके में रहने वाले लोगों में तनाव का माहौल बन गया,  हालांकि छानबीन के बाद यह बात सामने आई कि जिस भाजी विक्रेता को कोरोनावायरस हुआ है वह पिछले 2 हफ्ते से बाजार में नहीं आया था।  उसने अपने आप को ही सेल्फ क्वारंटाइन कर लिया था। हालांकि ऐसे मामले सामने आने के बाद अब प्रशासन  सोशल डिस्टेनसिंग को और भी सख्ती से लागू करा रही है।

सोशल डिस्टेनसिंग का और भी सख्ती से पालन

बोरीवली के I C colony  में मेरीलैंड ग्राउंड को सब्जी विक्रेताओं के लिए नए बाजार के रूप में चिन्हित किया गया है। इस ग्राउंड पर सब्जी विक्रेता सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए सब्जी बेचेंगे। सोशल डिस्टेनसिंग का और भी सख्ती से पालन  हो सके इसके लिये इस ग्राउंड पर उचित अंतर पर मार्किंग भी की गई है इस मार्किंग के अंदर रहकर ग्राहक सब्जी खरीद सकते है। सब्जी विक्रेताओं को भी इस मार्किंग में रहकर सब्जी बेचनी होगी। 

"घबराने की कोई बात नही"

पूर्व नगरसेवक अभिषेक घोसालकर ने कहा कि " बोरीवली इलाके में एक सब्जीवाले के कोरोना संक्रमित होने की खबर आने के बाद लोगों में तनाव का माहौल बन गया है, लेकिन इसमें घबराने वाली कोई बात नही है, जिस सब्जी विक्रेता को कोरोना हुआ है वह पिछले दो सप्ताह से बाजार नही आया था,फिर भी लोगों की सुरक्षा के लिहाज से हमने सब्जी बेचने के दौरान सोशल डिस्टेनसिंग का और भी सख्ती से पालन कराने के लिए ग्राउंड में मार्किंग की व्यवस्था की है , सब्जी विक्रेता और ग्राहक दोनो को ही इन मार्किंग में रहकर सब्जी बेचनी और खरीदनी पड़ेगी"

मुंबई में 7000 से ज्यादा कोरोना संक्रमित

आपको बता दें कि मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। गुरुवार को ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से प्रभावित लोगों की कुल संख्या ने 10000 का आंकड़ा पार कर लिया तो वहीं मुंबई में भी अब तक 7000 से ज्यादा लोग कोरोनावायरस के संक्रमण में आ चुके हैं।

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें