Advertisement

गोवंडी के 47 झोपड़ों पर गिरी मनपा की गाज


गोवंडी के 47 झोपड़ों पर गिरी मनपा की गाज
SHARES

गोवंडी के आदर्श नगर में मनपा ने करीब 47 झोपड़ों पर तोड़क कार्रवाई की। ये झोपड़े नाले पर बने हुए थे जिससे गोवंडी के ही कमला नगर, शाहिनाका ईलाके में नाले का पानी का जमाववाड़ा होता था। अब इन झोपड़ों को तोड़ने से पानी का बहाव जारी रहेगा।

मुंबई मनपा ‘एम’ पूर्व विभाग के गोवंडी परिसर के आदर्शनगर नाले का चौड़ीकरण का कार्य चल रहा है। लेकिन आदर्श नगर में कई झोपड़े नाले से एकदम सट कर बने थे जिससे नाला संकरा हो गया था। नाले के संकरे होने से पानी का बहने में अड़चन पैदा होती थी और पानी जमा हो जाता था।

‘एम’ पूर्व विभाग के सहायक श्रीनिवास किलजे ने बताया कि आयुक्त परिमंडल-5 के उपायुक्त भारत मराठे के मार्गदर्शन में मनपा ने 47 झोपड़ों को हटाया। इस मौके पर किसी बझी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस के करीब 38 जवान भी मौजूद थे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें