Advertisement

मैगसेसे विजेता की संस्था हुई ब्लैक लिस्ट


मैगसेसे विजेता की संस्था हुई ब्लैक लिस्ट
SHARES

मुंबई - मैगसेसे पुरस्कार विजेता जोकीन के स्पार्क नाम की स्वयंसेवी संस्था को बीएमसी ने एक कड़ा झटका दिया है। बीएमसी ने जोकिन के स्पार्क संस्था के साथ -साथ ठेकेदार स्पार्क समुदाय निर्माण सहायक संस्था को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। बीएमसी ने स्पार्क समुदाय निर्माण सहायक संस्था पर 24 लाख का जुर्माना भी लगाया है। साथ ही संस्था के पास से 26 लाख की बेनामी संपत्ति भी जब्त की है।
आरटीआई एक्टिविस्ट अनिल गलगली ने बीएमसी से बस्ती स्वच्छता कार्यक्रम विभाग से मे. स्पार्क संस्था को ब्लैकलिस्ट करने की जानकारी मांगी थी। जिसपर बीएमसी ने जवाब दिया की 26 फरवरी 2016 को स्पार्क संस्था को पत्र लिखकर उसे ब्लैकलिस्टेड कर दिया गया है। और स्पार्क समुदाय निर्माण सहायक संस्था का कांट्रैक्ट भी रद्द कर दिया गया है। बीएमसी ने स्पार्क संस्था को कोई भी नया काम ना देने और जारी कामों की देखरेख करने का भी आदेश दिया है। काम की गुणवत्ता ना रखने , शौचालयों की दुरुस्ती ना करने और अकार्यक्षमता दिखाने के कारण बीएमसी ने इस संस्था को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। पिछलें 42 महिनों में संस्था ने दिए गए 66 कामों में से 37 कामों को करने से मना कर दिया तो वही 29 में से 20 कामों को ही पूरा किया। जिसेमें 8 अभी भी अधूरे है। तो वही एक प्रोजेक्ट अभी तक शुरु ही नहीं हुआ है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें