Advertisement

आंदोलन पर लगाम लगाने के लिए गुजरात से दूध मंगा रही है फडणवीस सरकार


आंदोलन पर लगाम लगाने के लिए गुजरात से दूध मंगा रही है फडणवीस सरकार
SHARES

स्वाभिमानी शेतकरी संगठन और दूध उत्पादकों द्वारा दूध के दाम बढ़ाने को लेकर जारी आंदोलन को देखते हुए सरकार अब पश्चिम रेलवे की सहायता ले रही है। मुंबई में दूध की कमी न हो इसीलिए सरकार अब गुजरात से 59440 अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल पैसेंजर ट्रेन से दूध मंगाएगी। पश्चिम रेलवे ने भी सरकार के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है।

इस पैसेंजर ट्रेन से 44 हजार लीटर क्षमता वाले कंटेनर को जोड़ा गया है। इस तरह से कुल 12 कंटेनरों को इन ट्रेनों से जोड़ कर गुजरात से मुंबई दूध जाएगा।

 राज्य सरकार की तरफ से गुजरात से 25 टैंकर दूध मुंबई-अहमदाबाद मार्ग से लाया जा रहा था लेकिन आंदोलनकर्मियों को देखते हुए यह संभव नहीं हो सका। स्वाभिमानी शेतकरी संगठन के अध्यक्ष सांसद राजू शेट्टी खुद सड़क पर उतर कर इन टैंकरों को आगे जाने से रोक दिया। पिछले दो दिनों से जारी यह आंदोलन अब और भी जोर पकड़ने लगा है।


यह भी पढ़ें: मुंबई: दूध वितरित करने वाली गाड़ियों को मुंबई पुलिस दे रही सुरक्षा 


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें