Advertisement

बोरिवली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, कम मिल रहे मरीज!

बोरिवली में फिलहाल 46 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दुगुनी हो रही है जो पहले 32 दिन थी

बोरिवली में कम हुई कोरोना की रफ्तार, कम मिल रहे मरीज!
SHARES

कभी मुंबई में कोरोना मरीजों ( Coronavirus) की संख्या दुगुनी होने की रफ्तार सबसे अधिक बोरिवली ( Borivali)  में थी, तो अब इस इलाके में स्थिती अब धीरे धीरे काबू में आ रही है। 2 अगस्त को जारी बीएमसी के आकड़े के मुताबिक बोरिवली( Borivali)  में  फिलहाल 46 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दुगुनी हो रही है जो पहले 32 दिन थी। 2 अगस्त तक बोरिवली में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 5609 थी। 

घर घर पर जाकर लोगों की स्क्रिनिंग

बोरिवली में पिछलें दिनों कोरोना के मरीजों के मिलने की संख्या मुंबई(Mumbai)  में सबसे ज्यादा थी। लिहाजा बीएमसी(BMC)  और प्रशासन ने इन इलाको में कई तरह की योजनाओं को लागू किया।  घर घर पर जाकर लोगों की स्क्रिनिंग की गई। अलग अलग इलाको में मेडिकल कैप भी लगाए गए। बीएमसी ने हेल्मेट स्क्रिनिंग का भी सहारा लिया। 

मरीजों की संख्या लगातार हो रही है कम 

जहां पिछलें हफ्तों में  बोरिवली में 28 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी तो वही कुछ दिनों बाद  32 दिनों में कोरोना के मरीजों की संख्या दोगुनी होने लगी। लेकिन अब बोरिवली में कोरोना के मरीजों की संख्या 46 दिनों में   दोगुनी हो रही है।

यह भी पढ़ेदहिसर से गोरेगांव के बीच ज्यादातर लोग नही पहनते मास्क

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें