Advertisement

ऑनलाइन सीएनजी बुकिंग का विरोध

महानगर गैस लिमिटेड ने ऑनलाइन सीएनजी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।

ऑनलाइन सीएनजी बुकिंग का विरोध
SHARES

महानगर गैस लिमिटेड ने सीएनजी बुकिंग के लिए अब ऑनलाइन सुविधा शुरु की है। इसके तहत अब रिक्शा और टैक्सी चलानेवालों या फिर किसी के लिए भी सीएऩजी भराने के लिए ऑनलाइन तरिके का इस्तेमाल कर सकता है। हालांकी टैक्सी युनियनों ने इसका विरोध किया है। टैक्सी युनियन्स का कहना है की अधिकतर टैक्सी और ऑटोरिक्शा वाले स्मार्ट फोन नहीं रखते हैं। उन्हें पता ही नहीं है कि किस तरह से ऑनलाइन बुकिंग कराना है।

13 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन

यूनियन 13 दिसंबर को सुबह 10 बजे बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स स्थित एमजीएल कार्यलय के सामने विरोध प्रदर्शन करेगी। यूनियन के महासचिव ए.एल. क्वाड्रोस ने कहा कि ऑनलाइन सीएनजी बुकिंग का फैसला गलत है। इससे टैक्सी और ऑटोरिक्शा वालों का ईंधन भराने में समय व्यर्थ होने वाला है। शहर में 3 लाख से अधिक सीएनजी उपभोक्ता हैं। इनके लिए सिर्फ 135 आउटलेट्स बनाए गए हैं। इससे लोगों को ईंधन भराने के लिए तीन घंटे से अधिक समय लगेंगे।

टैक्सीवालों के साथ साथ रिक्शा वाले भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ेशिवडी के पुनर्विकास का काम जल्द होगा शुरु; मुंबई पोर्ट ट्रस्ट ने तैयार किया प्रस्ताव


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें