Advertisement

अमित शाह को बरी के आदेश को एडवोकेट एसोसिएशन ने दी चुनौती

वकील अहमद अबिदी ने अर्जी में कहा कि अर्जी जस्टिस एस. सी. धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच के समक्ष 22 जनवरी को उल्लेखित की जाएगी।

अमित शाह को बरी के आदेश को एडवोकेट एसोसिएशन ने दी चुनौती
SHARES

मुंबई के एक ऐडवोकेट असोसिएशन ने सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह को बरी किये जाने का विरोध किया है।     ऐडवोकेट असोसिएशन ने लोअर कोर्ट के फैसले को चुनौती नहीं देने के सीबीआई के फैसले के खिलाफ शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की , जिसे 22 दिसंबर को कोर्ट के सामने उल्लेखित किया जाएगा।  


कमला मिल हादसा : तीनो आरोपियों पर एक और केस हुआ दर्ज, कुल मिला कर तीन मामलों में नामजद


नवभारत टाईम्स में छपी खबर के अनुसार  इस  जनहित याचिका में  हाई कोर्ट से सीबीआई को निर्देश देने का आग्रह किया है कि वह शाह को बरी करने के सेशन कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए एक रिव्यू पिटिशन दायर करे।वकील अहमद अबिदी ने अर्जी में कहा कि अर्जी जस्टिस एस. सी. धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच के समक्ष 22 जनवरी को उल्लेखित की जाएगी।



हरभजन सिंह तथाकथित 'बुकी' विशाल करिया से मिलने पहुंचे उनके घर


याचिका में दावा किया गया है कि सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई गुजरात से मुंबई ट्रांसफर करते हुए आदेश दिया था कि इसे तेजी से पूरा किया जाए।


संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें