Advertisement

कोरोना को लेकर उद्धव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला

लगातार केसों को बढ़ते देख उद्धव इस मीटिंग में कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि, इस बैठक में सीएम मुंबई के कुछ खास इलाकों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दे सकते हैं।

कोरोना को लेकर उद्धव ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, ले सकते हैं बड़ा फैसला
SHARES

महाराष्ट्र में एक बार फिर से कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर स्थिति काबू से बाहर जाती दिख रही है, जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) ने गुरुवार को तत्काल एक हाई लेवल की मीटिंग बुलाई। कयास लगाए जा रहे हैं कि इस मीटिंग में ठाकरे मुंबई में लॉकडाउन (Lockdown) को लेकर बड़ा फैसला ले सकते हैं।

बता दें कि मुंबई सहित राज्य में फिर से कोरोना महामारी (Corona pandemic) को लेकर शासन प्रशासन चिंतित नजर आ रहा है। हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, पिछले कुछ दिनों से उपमुख्यमंत्री अजित पवार (ajit pawar), स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे (rajesh tope) और मुंबई की मेयर किशोरी पेडणेकर (kishori pednekar) आम लोगों की लापरवाही को देखते हुए फिर से लॉकडाउन घोषित करने की चेतावनी दे चुके हैं।

लगातार केसों को बढ़ते देख उद्धव इस मीटिंग में कुछ बड़ा फैसला ले सकते हैं। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि, इस बैठक में सीएम मुंबई के कुछ खास इलाकों में लॉकडाउन लगाने के आदेश दे सकते हैं।

मुंबई के चेंबूर (chembur) और उसके आसपास के इलाके अधिक मात्रा में प्रभावित हो रहे हैं। साथ ही अब धरावी (dharavi) से फिर से केस आने शुरू हो गए हैं।

1 फरवरी से यानी जब से मुंबई में लोकल ट्रेन आम लोगों की सेवा में शुरू की गई है उसके बाद से ही राज्य में कोरोना के नए मामलों में उछाल देखा जा रहा है। इसका कारण यह भी है कि, ट्रेन में यात्रा के दौरान कई लोगों द्वारा मास्क नहीं पहना जा रहा है। यही लापरवाही अब भारी पड़ रही है।

इसे देखते हुए यात्रियों के बीच कोविड-19 नियमों का पालन कराने के लिए बीएससी पश्चिम रेलवे, केंद्र रेलवे और हार्बर लाइन पर 100-100 स्टेशन मार्शल तैनात करने का निर्णय लिया है।

महाराष्ट्र की स्थिति को लेकर केंद्र सरकार भी चिंतित नजर आ रही है। बुधवार को अकेले मुंबई में ही 721 नए मामले सामने आए हैं। जबकि महाराष्ट्र में 4 हजार 787 नए केस सामने आए हैं। राज्य में अब तक कोविड-19 के 20 लाख 76 हजार 93 मरीज मिल चुके हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें