Advertisement

टोइंग ठेके पर कमिश्नर से मिले हाजी अरफात


टोइंग ठेके पर कमिश्नर से मिले हाजी अरफात
SHARES

मुंबई - मुंबई पुलिस यातायात सेवा क्षेत्र में पिछले कई वर्षों से कार्यरत टोइंग वैन के चालक-मालक को इस बार गृह विभाग ने ठेका नहीं देते हुए मुंबई से बाहर की एक कंपनी विदर्भ इन्फोटेक प्रा.लि. को ठेका दिया है। जिसके चलते 65 वाहन मालक-चालक और उनके कर्मचारियों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। इस ठेके को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को शिवसेना उपनेता और शिव वाहतुक सेना के अध्यक्ष हाजी अरफात शेख ने सभी वाहन मालक-चालकों के साथ मुंबई के पुलिस आयुक्त दत्ता पडसलगीकर से मुलाकात की और उन्हें निवेदन दिया। शेख ने इस बारे में सीएम से मिलकर उनके सामने पक्ष रखने की बात भी कही।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें