Advertisement

कोरोना के कारण वसई विरार में दो दिनो में 20 लोगों की मौत

वसई विरार मे कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार चली गई है

कोरोना के कारण वसई विरार में दो दिनो में 20  लोगों की मौत
SHARES

प्रशासन के सख्त रवैये के बाद भी  वसई विरार( vasai virar nalasopara)  में कोरोना के मरीजों के मिलने का सिलसिला जारी है। वसई विरार( vasai virar)  में कोरोना ( coronavirus) के कारण पिछलें दो दिनो में 20  लोगों की मौत हो चुकी है। मंगलवार को जहां वसई विरार में  169 मरीज मिले , वही 11 मरीजों की मौत हो गई। बुधवार को 137 नए मरीज मिले जिसमें से 9  लोगों की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ेमुंबई में खार में सबसे कम है कोरोना की रफ्तार

 10,000 का आकड़ा पार

मंगलवार को वसई-विरार नगर निगम (VVMC) ने बताया है कि इस क्षेत्र में COVID-19 के केस का आंकड़ा 10,000 को पार कर गया है। नागरिक निकाय द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से यह भी पता चलता है कि 6,581 लोग इस क्षेत्र में घातक वायरस से उबर चुके हैं। वसई-विरार( Vasai virar)  में लगभग 29 हॉटस्पॉट को सील कर दिया गया है और इस क्षेत्र को 31 जुलाई तक आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है।

COVID-19 मामलों में अचानक वृद्धि

VVMC मुंबई शहर, ठाणे जिले, कल्याण-डोंबिवली और नवी मुंबई के बाद कोविड-19 मामलों में 10,000 का आंकड़ा पार करने के लिए मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) में पांचवें नागरिक निकाय बन गया है। MMR के तहत आने वाले क्षेत्रों में पिछले दो महीनों से COVID-19 मामलों में अचानक वृद्धि देखी गई है।

महाराष्ट्र ( Maharashtra) में  बुधवार को रिकार्ड 10,576 नए मामले सामने आये और 280 लोगों की मौत दर्ज की गयी। 5552 मरीजों को स्‍वस्‍थ होने के बाद अस्‍पताल से घर भेज दिया गया। राज्‍य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 3,37,607 तक पहुंच चुका है। अब तक कुल 1,87,769 मरीज इस संक्रमण के बाद स्‍वस्‍थ हो चुके हैं जबकि 12,556 लोगों की इस महामारी के कारण मौत हो चुकी है

यह भी पढ़े21 जुलाई तक मलाड कांदिवली बोरीवली और दहिसर में कोरोना मरीजों की संख्या


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें