Advertisement

कोरोना मरीज के इलाज में धांधली, उल्हासनगर के इस अस्पताल को मनपा का नोटिस!

कोरोना पीपीई किट में धांधली और मरीज को जबरदस्ती अस्पताल में रखने के आरोप में उल्हासनगर मनपा ने नोटिस जारी किया है

कोरोना मरीज के इलाज में धांधली, उल्हासनगर के इस अस्पताल को मनपा का नोटिस!
SHARES

मुंबई और आसपास के  इलाको में कई बार ऐसी खबरें आती है की कोरोना मरीजों के इलाजके नाम पर निजी अस्पतालों ने लाखों रुपये के मनमाने बिल बना लिये है। प्रशासन ऐसै अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई भी कर रहा है। अब ऐसा ही एक मामला उल्हानगर से सामने आया है। कोरोना पीपीई किट में धांधली और मरीज को जबरदस्ती अस्पताल में रखने के आरोप में उल्हासनगर मनपा ने श्रीदेवी अस्पताल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

केवल 520 एक्टिव मरीज

उल्हासनगर महानगरपालिका क्षेत्र में अब कोरोना के केवल 520 एक्टिव मरीज ही रह गए हैं। उल्हानगर में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 91.36 है।  जिसमें से 243 मरीजों का ईलाज शहर के बाहर के अस्पतालों में चल रहा है वहीं 41 होम आयसोलेशन में तो निजी व सरकारी अस्पताल तथा कोविड सेंटर में 176 मरीजों का ईलाज चल रहा है।

159 लोगो की मौत

सोमवार को कोरोना से दो कोरोना के मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या अब 159 हो गई है। सोमवार को  87 मरीजों के डिस्चार्ज होते ही कोरोना मुक्त मरीजों की संख्या अब 6547 हो गई है। सोमवार को 29 नए पाॅजिटीव मरीजों के मिलते ही कोरोना ग्रस्त मरीजों की कुल संख्या अब 7166 हो गई है।

यह भी पढ़े12 अगस्त के बाद भी आम लोगों के लिए बंद रहेगी मुंबई लोकल

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें