Advertisement

मुंबई लाइव इम्पैक्ट : उमरखाड़ी क्रॉसलेन की ख़राब सड़क बनी


मुंबई लाइव इम्पैक्ट : उमरखाड़ी क्रॉसलेन की ख़राब सड़क बनी
SHARES

बीएमसी के पास अनेक बार शिकायत करने के बाद भी दक्षिण मुंबई स्थित उमरखाड़ी क्रॉसलेन परिसर के ख़राब रास्तों के मरम्मत का कार्य नहीं हो रहा था। इस समस्या को मुंबई लाइव ने जब अपने खबर के माध्यम से लोगों के सामने रखा तब बीएमसी प्रशासन जाग गया और सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू हुआ।

'सब की सेवा' एडवांस लोकलिटी मैनेजमेंट के अध्यक्ष रिजवी जाहिद हुसैन के अनुसार इस इलाके की ख़राब पड़े सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू करने के लिए अनेक बार 'बी' वॉर्ड के अधिकारियों से शिकायत की गई लेकिन उसके बावजूद उन्होंने अनसुना कर दिया। आखिरकार मुंबई लाइव ने इस समस्या को प्रमुखता से अपने खबर के माध्यम से लोगों के सामने रखा। मुंबई लाइव की खबर को देखने के बाद आखिरकार मनपा के अधिकारीयों ने मरम्मत का कार्य शुरू किया। हुसैन सड़क की मरम्मत का पूरा श्रेय मुंबई लाइव को देते हुए उसे धन्यवाद देते हैं।

बी वॉर्ड के सहायक आयुक्त उदय कुमार शिरुलकर कहते हैं कि अच्छे काम के लिए जो कोई हमारे पास आएगा हम सूए जरुर पूरा करेंगे। उन्होंने इस लापरवाही के लिए विभाग के अधिकारीयों को भी जिम्मेदार ठहराया और मुंबई लाइव का आभार प्रकट किया।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 



Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें