Advertisement

दो साल में उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी

सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के बाद से ये चौकानेवाली जानकारी सामने आई है।

दो साल में उच्चतम स्तर पर बेरोजगारी
SHARES

जहां एक ओर कांग्रेस रोजगार के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेर रही है तो वही दूसरी ओर कुछ आकड़े ऐसे आए है जो सरकार के लिए और भी बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकते है।   विपक्ष जहां बेरोजगारी को लेकर  केंद्र सरकार पर हमला कर रहा है, वहीं देश में बेरोजगारी की दर दो साल के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।

8.1 प्रतिशत की दर
देश में  बेरोजगारी दर अप्रैल के तीन हफ्तों में 7.9 प्रतिशत से 8.1 प्रतिशत पर पहुंच गई है। यह पिछले दो वर्षों में बेरोजगारी का सबसे उच्चतम स्तर है।  सीएमआईई (सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी) द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के बाद से ये चौकानेवाली जानकारी सामने आई है।

करोड़ो लोगों की गई नौकरी
इस रिपोर्ट के अनुसार देश में नोटबंदी और जीएसटी के बाद से लगभग चार से पाच करोड़ लोगों ने अपनी नौकरी खो दी है।   प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा की थी कि वह पिछले चुनावों के दौरान सालाना 2 करोड़ लोगों को रोजगार देगे। प्रधानमंत्री मोदी के इस वादे को लेकर विपक्ष लगातार उनपर निशाना साध रहा है।  बावजूद इसके नौकरियों की संख्या लगातार घटती जा रही है। इस ताजा आकड़े के बाद  विपक्ष को सरकार पर एक बार फिर से निशाना साधने का मौका मिल गया है। 

यह भी पढ़े- महाराष्ट्र में चुनाव खत्म होने के बाद उत्तर प्रदेश में प्रचार करेंगे महाराष्ट्र के नेता

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें