Advertisement

दाऊद की संपत्ति फिर होगी नीलाम


दाऊद की संपत्ति फिर होगी नीलाम
SHARES

भगोड़े अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर सरकार शिकंजा कसती जा रही है। एब एक बार फिर से दाऊद की जब्त संपत्ति की नीलामी की जायेगी। इस नीलामी की जानकारी वित्त मंत्रालय के तहत आने वाले राजस्व विभाग ने विज्ञापन के जरिये सूचना दी है। बता दें कि सीबीआई ने दाऊद की कूल 10 संपत्ति जब्त की है जिसमें से 3 संपत्तियों की नीलामी की जा रही है।

इन प्रॉपर्टी की होगी नीलामी
राजस्व विभाग के द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार दाऊद की जिन तीन संपत्तियों के निमामी होगी वह है-

1- भिंडी बाजार का शबनम गेस्ट हॉउस
2- पाकमोडिया और याकूब स्ट्रीट की डाम्बर वाला बिल्डिंग में रूम नम्बर 18,20, 25, 26 और 28
3- पाकमोडिया स्ट्रीट पर ही हॉटेल रौनक अफरोज

यहां होगी नीलामी
निविदा के अनुसार यह नीलामी चर्चगेट के IMC बिल्डिंग के किलाचंद कांफ्रेंस रूम में होगी। यह नीलामी 14 नवंबर को होगी और इसके लिए लिफाफा बंद निविदा मंगाई गयी है। राजस्व विभाग ने हर प्रॉपर्टी के लिए एक आधारभूत कीमत तय की है जो सबसे अधिक बोली लगाएगा प्रॉपर्टी उसकी हो जाएगी।

गौरतलब रहे कि साल 2015 में भी यह नीलामी हुयी थी जिसे तब के एक पूर्व पत्रकार बालाकृष्णन ने 30 लाख डिपॉजिट भरने के सबसे अधिक बोली लगाकर नीलामी जीता लिया था, लेकिन बाद में बालाकृष्णन 3.98 करोड़ की बकाया रकम नही भर पाए जिसके कारण नीलामी रद्द हो गई थी।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें