Advertisement

तानसा, वैतरणा ओवरफ्लो, आसपास के गांवों को किया गया सतर्क

वैतरणा जलाशय के आसपास 42 तो तानसा के आसपास 33 गांव स्थित हैं यानी कुल 75 गांव वालों को चेतावनी दी गयी है।

तानसा, वैतरणा ओवरफ्लो, आसपास के गांवों को किया गया सतर्क
SHARES

मुंबई को पानी उपलब्ध करने वाली तानसा और वैतरणा जलाशय ओवर फ्लो होने के कारण पानी ऊपर से बहने लगा है। इसके बाद अब आसपास स्थित गांवों को चेतावनी देते हुए उन्हें सचेत रहने को कहा गया है। वैतरणा जलाशय के आसपास 42 तो तानसा के आसपास 33 गांव स्थित हैं यानी कुल 75 गांव वालों को चेतावनी दी गयी है।

आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से जलाशय वाले इलाकों में काफी मुश्लाधार बारिश हो रही है। परिणामस्वरूप शाहपुर तालुका में स्थित खरडी गांव के पास स्थित वैतरणा जलाशय सहित शाहपुर तालुका में ही स्थित तानसा जलाशय भर गये थे, लेकिन बारिश लगातार होने के कारण तानसा और वैतरणा ओवरफ्लो होकर बहने लगे हैं। वैतरणा जलाशय के आसपास जिन गांवों को चेतावनी जारी की गयी है उसकी सूची इस प्रकार है-किसी भी हादसे से निपटने के लिए प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियां पूरी कर ली गयीं हैं। साथ ही भिवंडी, शाहपुर और वाडा के तहसीलदारों को पत्र भेज कर उन्हें भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने को कह गया है।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें