बोरीवली - नेशनल पार्क के अभिनव नगर में पालिका द्वारा आयोजित वॉक इन सेक्शन में नौकरी के लिए महाराष्ट्र के अलग-अलग हिस्सों से दिव्यांग लोग यहां पहुंचे थे। बीएमसी में कामगार, हमाल, आया ऐसे कई पदों के लिए वॉक इन सेक्शन भर्ती के लिए विज्ञापन निकला था। यहां आए उम्मीदवारों के लिए पानी व बिस्किट की व्यवस्था शिवसेना नेता भास्कर खुरसुगे की तरफ से की गई।