Advertisement

नगरसेवकों को बड़ा झटका !


नगरसेवकों को बड़ा झटका !
SHARES

मुंबई – 2017 के चुनाव को लेकर बीएमसी ने सोमवार को नई प्रभाग संरचना जाहिर की है। इस संरचना से विरोधी दल के नेता प्रवीण छेडा समेत 80 नगरसेवकों को भारी फटका लगा है। संदिप देशपांडे दादर के 185 प्रभाग से मनसे के नगरसेवक थे। पर 2017 के चुनाव में वे इस प्रभाग से चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। क्योंकि यह प्रभाग महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। देशपांडे का कहना है कि मनसे प्रमुख राज ठाकरे जैसा कहेंगे वैसा ही करेंगे।. शिवसेना के अभिषेक घोसालकर को भी प्रभाग रचना से बड़ा फटका लगा है। उनका प्रभाग क्रमांक एक महिलाओं के लिए आरक्षित रखा गया है। महापौर के प्रभाग के तीन तुकड़े किए गए हैं।
प्रतिक्षा नगर में शिवसेना नगरसेविका प्रणीता वाघधरे के प्रभाग में अऩुसूचित जीति के लिए आरक्षित रखा गया। शिवसेना की संजना मुणगेकर का प्रभाग अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रखा गया है। मनसे के संतोष धुरी के प्रभाग का तुकड़े हुए हैं।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें