Advertisement

प्याऊ की हालत खराब


प्याऊ की हालत खराब
SHARES

मालाड इलाके के दिंडोशी में विभाग क्रमांक 37 पुष्पापार्क सबवे के पास स्थित एक प्याऊ की हालत बेहद खराब है। पिछलें 5 से 6 सालों से इस प्याऊ की हालत खराब है। वॉर्ड क्र. 37 में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना की ओर से पांच साल पहले इस प्याऊ का निर्माण कराया गया था। लेकिन तब से लेकर इस प्याऊ की हालत बेहद खराब है। बीएमसी ने पिछलें कई सालों से इसकी ओर ध्यान नहीं दिया है।

पास में ही रिक्शा स्टेंड होने के कारण इस प्याऊ पर रिक्शावाले बैठकर आराम करते है। स्थानिक रहिवासी मित्रमंडल साईराम विचारधारा फाऊंडेशन, पांडव बिट्स मित्र मंडल और नवनिर्माण संघर्ष ग्रुप ने इस प्याऊ की मरम्मत के लिए कई बार बीएमसी को पत्र लिखा है।

तो वही पी उत्तर पालिका विभाग की सहायक आयुक्त संगीता हसनाले का कहना है की इस प्याऊ की जांच करने के बाद इसकी मरम्मत की जाएगी।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें