Advertisement

टॉयलेट निर्माण से नाखुश रहिवासी


टॉयलेट निर्माण से नाखुश रहिवासी
SHARES

भक्ती भवन - स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत बीएमसी शहर के विभिन्न फुटपाथ पर टॉयलेट बना रही है। इसी कड़ी में चेंबुर स्थित भक्ती भवन में बीएमसी ने टॉयलेट बनाने का काम शुरु किया है। इस टॉयलेट के निर्माण पर स्थानीय रहिवासी और दुकानदारों ने विरोध प्रगट किया है। रहिवासियों का आरोप है कि यहां पर रेवड़ी दाने (सुगर कैंडी) का कारखाना है। टॉयलेट बनने से यहां दुर्गंध फैलने का खतरा है। रहिवासियों ने बीएमसी को लेटर लिखा है। साथ ही उन्होंने इशारा किया है कि अगर इस निर्माण काम को नहीं रोका गया तो तीव्र आंदोलन होगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें