Advertisement

मुफ्त में देखिये पेंग्विन, मार्च के बाद पछतायेंगे


मुफ्त में देखिये पेंग्विन, मार्च के बाद पछतायेंगे
SHARES

मुंबई - रानीबाग़ में पेंग्विन को देखने के लिए दिनों दिन लोगो की भारी भीड़ उमड़ रही है। 25 तारीख यानी शनिवार को ही करीब 40 हजार से अधिक मुंबईकर पेंग्विन को देखने पहुंचे। हम्बोल्ट पेंग्विन को देखने का आकर्षण लोगों को अपनी ओर खींच रहा है। पेंग्विन को देखने के लिए बच्चों की भीड़ काफी जुट रही है।लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि से रानिबाग़ प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि अब एक दिन में 25 हजार से अधिक पर्यटकों को ही पेंग्विन को देखने की अनुमति नहीं मिलेगी।


रानी बाग़ के डायरेक्टर संजय त्रिपाठी ने मुंबई लाइव को बताया कि सुरक्षा की दृष्टी से अब एक दिन में 25 हजार पर्यटकों को ही अंदर एंट्री मिलेगी साथ ही तीन बजे के बाद टिकटों की बिक्री बंद कर दी जायेगी। त्रिपाठी ने पर्यटकों से निवेदन किया कि वे पेंग्विन को देखने के लिए किसी भी प्रकार की धांधली से बचे साथ ही वे शांति पूर्वक तरीके से पेंग्विन को देखने का लुत्फ़ उठाये।


प्लांट एंड एनिमल वेल्फेअर सोसायटी के सचिव सुनीश कुंजू का कहना है की लोगों की ज्यादा भीड़ देखर पेंग्विन डर सकते हैं। वह शांति प्रिय प्राणी हैं, और उन्हें ज्यादा शोर पसंद नहीं है।



पेंग्विन को देखने के लिए सुबह 9 बजे से लेकर शाम 3 बजे तक का समय तय किया गया है और सप्ताह में बुधवार के दिन रानीबाग को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बता दें कि 31 मार्च तक पेंग्विन को मुफ्त में देख सकते हैं, इसके बाद से पेंग्विन को देखने के लिए वयस्कों को 100 रुपए और छोटे बच्चे को 50 रुपए भरना होगा।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें