Advertisement

पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास महामंडल अंधेरी स्टेशन पर तैयार करेंगे दो नये पूल

प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 और 9 पर एक ही पैदल पूल होने के कारण इस पूल पर यात्रियों की काफी गर्दी होती है।

पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास महामंडल अंधेरी स्टेशन पर तैयार करेंगे दो नये पूल
SHARES

पश्चिम रेलवे के अंधेरी स्टेशन पर प्लेटफॉर्म क्रमांक 8 और 9 पर एक ही पैदल पूल होने के कारण इस पूल पर यात्रियों की काफी गर्दी होती है। इस गर्दी को कम करने के लिए पश्चिम रेलवे और मुंबई रेलवे विकास महामंडल अंधेरी स्टेशन पर दो नये पूल तैयार करेंगे। इन दोनों पूल में से एक पूल पश्चिम रेलवे पूल के पूर्व और पश्चिम को जोड़ेगा तो वही दूसरा पूल प्लेटफॉर्म के उत्तर और दक्षिण हिस्से को जोड़ेगा।

एक साल के अंदर होगा तैयार

रेलवे का कहना है की इन दोनों पूलों को एक साल के अंदर ही तैयार किया जाएगा और इसके साथ ही दोनों पूलों को जल्द से जल्द लोगों के खोला जाएगा। आपको बता दे की एलफिन्स्टन हादसे के बाद रेलवे ने प्लेटफॉर्म पर जमा होनेवाली भीड़ को कम करने के लिए अलग अलग स्टेशनों पर पैदल पूल बनाने का फैसला लिया है।


यह भी पढ़े- मुंबई के फ्लाईओवर होंगे चकाचक, बीएमसी खर्च करेगी 23 करोड़ रुपये

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें