Advertisement

आखिर क्या है महापौर और सभागृह नेता के झूठ बोलने की वजह...?


आखिर क्या है महापौर और सभागृह नेता के झूठ बोलने की वजह...?
SHARES

मुंबई - मुंबईकरों को लंबे इंतजार के बाद आखिरकार फिर से पेंग्विन देखने मिल सकते हैं। हम्बोल्ट पेंग्विन को लोग 17 मार्च से देख पाएंगे। भायखला के रानीबाग प्राणी संग्रहालय में इन्हें पूरी व्यवस्था के साथ रखा गया है। जिसके बाद 3 नर और 4 मादा पेंग्विन को देखने के लिए प्रवेश शुल्क लगेगा। पेंग्विन एनक्लोजर के साथ ही पूरे रानीबाग को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। वहीं इसके उद्धाटन की निमंत्रण पत्रिका के छपने के बाद भी मुंबई के महापौर और सभागृत नेता कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। जिसे देखकर ऐसा लगता है कि कुछ तो है जो वे छुपा रहे हैं। शिवसेना पार्टी प्रमुख के हाथों पेंग्विन का कक्ष का उद्धाटन शुक्रवार होना हैै। 31 मार्च तक लोगों को मुफ्त प्रवेश दिया जाएगा। उसके बाद प्रवेश टिकट 100 रुपए होगा, जबकि बच्चों के लिए 50 रुपए का शुल्क रखा जाएगा।

विदेश से आए 8 पेंग्विन में से 1 की मुंबई में मौत हो गई थी। इसके ठेकेदार की नियुक्ति को लेकर भी काफी सवाल उठे। शुक्रवार को उद्घाटन का कार्यक्रम होना है, फिर भी महापौर विश्वनाथ महाडेश्वर और सभागृहनेता यशवंत जाधव तारीख को लेकर बोलने से बच रहे हैं।


विशेष बात यह है कि महापौर महाडेश्वर और सभागृह नेता यशवंत जाधव राणीबाग की जबाबदारी संभालने वाले उपायुक्त सुधीर नाईक और जनसंपर्क अधिकारी विजय खबाले से मिलकर निमंत्रण पत्रिका में सुधार किया। इन सब के बावजूद जब तमाम पत्रकारों ने इस बारे में बुधवार को महापौर और सभागृह नेता से पूछा तो उन्होंने ऐसी किसी बात से इनकार कर दिया। जिससे उद्धाटन को लेकर सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों मुंबई के महापौर आर बीएमसी के सभागृह नेता झूठ बोल रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह कि अभी इन्हें पद संभाले कुछ ही दिन हुए और इनके मुंह से सही जवाब की जगह मुंबईकरों और पत्रकारों को झूठ सुनने को मिल रहा है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें